10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात निश्चय पार्ट थ्री के लिए मांगे जा रहे सुझाव

डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निकायों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा, आज दोपहर तीन बजे से भेज जायेगी रिपोर्ट

सीवान . बिहार सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रम सात निश्चय पार्ट थ्री के मसौदे को तैयार करने को लेकर सोमवार को लोगों के सुझाव आमंत्रित किये गये. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निकायों के अध्यक्ष व पदाधिकारी के अलावा समाज के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि जनता के हित में योजनाओं को तय करने में भी जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना सरकार की मंशा है. इसी क्रम में लोगों के आसपास की समस्या व निदान के सवाल पर सीधे सुझाव आमंत्रित हैं. आज की बैठक के साथ ही डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से भी अपनी बात रखने की लोगों से अपेक्षा है. इनके द्वारा आये सभी सुझाव से शासन को अवगत कराया जायेगा. इसकी संकलित रिपोर्ट मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक भेज देने का लक्ष्य है. एडीएम लोक शिकायत ने कहा कि सात निश्चय पार्ट थ्री के तहत कार्यक्रम हुआ है. इसमें हर व्यक्ति के सुझाव महत्वपूर्ण है. जिसके आधार पर ही आगे के योजनागत उपाय किये जायेंगे. बैठक में लोगों के सुझाव के आधार पर जिला परिषद के मदद से मास्टर प्लान बनवाने, गजेटियर के प्रकाशन को लेकर कार्ययोजना तैयार करने, शहर में रेलवे स्टेशन मार्ग पर डिवाइडर के उपर ग्रिल लगाने, पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने, मेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर कार्वड वायर लगाने,कचरा गिराने के लिये एक माह के अंदर स्थान चयन करने समेत अन्य कार्यों को प्राथमिकता पर कराने का डीएम ने आश्वासन दिया. बैठक में गणेश पाठक ने तेजी से पानी की गुणवत्ता में आ रही गिरावट,बबलू साह ने कचरा उठान,पूर्व सभासद इम्तियाज ने नागरिक समस्या समेत अन्य लोगों ने भी खारिज दाखिल में रिश्वतखोरी,गंदगी, महाराजगंज में बाजर व स्टैंड के ठोस इंतजाम करने समेत अन्य परेशानियां गिनाते हुए सुझाव भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel