12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने दी छठ गीतों की मनमोहक प्रस्तुति

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में बुधवार को आयोजित वंदना सभा का माहौल छठ पर्व के लोकगीतों से गुंजायमान रहा. विद्यालय की ‘कन्या भारती’ इकाई की बहनों ने पारंपरिक छठ गीतों की शानदार प्रस्तुति दी,

प्रतिनिधि,सीवान. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में बुधवार को आयोजित वंदना सभा का माहौल छठ पर्व के लोकगीतों से गुंजायमान रहा. विद्यालय की ‘कन्या भारती’ इकाई की बहनों ने पारंपरिक छठ गीतों की शानदार प्रस्तुति दी,कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य सच्चिदानंद पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई.संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र के निर्देशन में तैयार किए गए इस सांस्कृतिक आयोजन में बहनों ने सामूहिक नृत्य और गायन के माध्यम से छठ मइया की महिमा का भावपूर्ण चित्रण किया. पा विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार विजय रंजन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति, परंपरा और लोकसंस्कृति से जुड़ाव बनाए रखते हैं. उपप्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.कार्यक्रम का संचालन, गायन और वादन का पूरा दायित्व विद्यार्थियों ने स्वयं निभाया.इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव और आचार्य प्रवीण चंद्र मिश्र ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं में लोकसंगीत के प्रति गहरी रुचि देखने को मिली.इस अवसर पर सिद्धि सागर मिश्र, सौमेंद्र गुप्ता, प्रीति कुमारी, आशा कुमारी, सरोज कुमार मिश्र समेत कई आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में छठ गीतों की गूंज ने विद्यालय परिसर को आस्था और उत्सव के रंगों में सराबोर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel