सीवान. गुरुवार की शाम आयी तेज आंधी व ओला वृष्टि से जन जीवन प्रभावित हो गया. जीरादेई, मैरवा, नौतन व गुठनी प्रखंड में तेज तेज हवा से कई पेड़ उखड़ गये. वहीं, कई घरों के छप्पर भी उड़ गये. बारिश के कारण जिला मुख्यालय की सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. तेज हवा और बारिश के कारण लोग घरों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गये. ओले इस प्रकार गिर रहे थे कि सड़क पर वाहनों के शीशे टूटने का डर था. यह स्थिति करीब 20 मिनट तक बनी रही, जिससे अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर पेड़ गिरने से कई स्थानों पर रास्ता बाधित हो गया. अचानक हुई इस अप्रत्याशित आंधी और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. आंधी का प्रकोप ,नौतन जीरादेई , गुठनी से ज्यादा मैरवा में था. गुठनी मोड़ न्यू सब्जी मंडी में वर्षो पुराना बरगद का पेड़ ई- रिक्शा और बाइक पर गिर गया. वही लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप पेड़ गिरने और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.पेड सड़क के बीचो बीच गिरने से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा.स्थानीय लोगों के प्रयास से सड़क से पेड को हटाया गया.जिसके बाद यातायात शुरू हो गया.इधर बिजली के पोल गिरने के बाद विधुत ठप हो गयी है. बिजली कर्मी पोल को सही करने में जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

