प्रतिनिधि, सीवान. आम जनता की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग नगर थाना पहुंचे. इस दौरान एसपी ने नगर थाना में दो घंटे तक मौजूद रहकर क्षेत्र की समस्याओं को शांति समिति के सदस्य व आम लोगों की जुबानी सुनी और उसके समाधान को लेकर त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ सीधा संवाद किया और उन्हें विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया. उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे आपसी मेलजोल बनाए रखें और विवादों से बचें किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तुरंत डायल 112 पर काल करने या स्थानीय पुलिस को सूचना देने को कहा गया. उन्होंने कानून को हाथ में न लेने और शांति व भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया. इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र की मांग भी प्रमुखता से उठाई . वहीं शांति समिति के सदस्यों ने एसपी से शहर के दुकानों में हो रही चोरी का मुद्दा उठाया जिस पर एसपी ने रात्रि गश्त व पैदल गश्त बढ़ने की बात कही. साथ ही शहर के किराएदारों के सत्यापन की बात कही गई. ललित बस स्टैंड में स्मैक बिक्री, पार्किंग की व्यवस्था, दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण, सड़क पर बिजली का पोल आदि समस्या रखी गई. जिस पर एसपी ने जल्द ही सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. सदस्यों ने यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

