10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो किशोरों का शव आते ही मातम

लकड़ी नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के बलडीहा गांव के पांच युवक बगल के नहर किनारे शनिवार को खेलने गए थे.इसी दौरान नहर की मरम्मत के लिए की गई खुदाई से बने गड्ढे के पास ही खेलने लगे तभी एक किशोर का पैर फिसल गया जिससे वह गड्ढे में गिर गया,इसे देख दूसरा किशोर उसे बचाने के प्रयास के दौरान गड्ढे में गिर मिट्टी के दलदल में फंस गया. जिससे दो किशोरों की मौत हो गई,

प्रतिनिधि,लकड़ी नवीगंज लकड़ी नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के बलडीहा गांव के पांच युवक बगल के नहर किनारे शनिवार को खेलने गए थे.इसी दौरान नहर की मरम्मत के लिए की गई खुदाई से बने गड्ढे के पास ही खेलने लगे तभी एक किशोर का पैर फिसल गया जिससे वह गड्ढे में गिर गया,इसे देख दूसरा किशोर उसे बचाने के प्रयास के दौरान गड्ढे में गिर मिट्टी के दलदल में फंस गया. जिससे दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि साथ गए तीन किशोर घटना से डरकर भाग गए और गांव वालों को सूचना दी. सूचना मिलने पर जबतक ग्रामीण पहुंच किशोरों को निकालते तब तक दोनों की मौत हो गई. रविवार को शव पोस्टमार्टम से आने के बाद हजारों लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीण इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं. दोनो किशोर के पिता गांव में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही साथ दोनो की पढ़ाई पर ध्यान दे रहे थे. अब दोनों ही किशोर की मौत से उनके पिता के अरमानों पर पानी फिर गया है. वही मुखिया रमेश कुमार राम घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान बने गड्ढे को चिन्हित कर उसमें मिट्टी डालकर भरवाया जाए ताकि फिर से किसी तरह की घटना का पुनरावृति न हो.इसके साथ ही मांग किया कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराई जाए. घटना के बाद लोगों ने दोनों किशोर को गड्ढे से निकाल इलाज के लिए अस्पताल ले गए ,जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जामो थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय बबलू कुमार, पिता मनोज राय और 15 वर्षीय निखिल कुमार, पिता लक्ष्मण राय के रूप में हुई है इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. निखिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, वहीं बबलू दो भाइयों में बड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. निखिल की मां शांति देवी और बबलू की मां सविता देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं. गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel