20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के शिवमंदिर,पोखरा, बड़हरिया के सामने स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जाती है.

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के शिवमंदिर,पोखरा, बड़हरिया के सामने स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र चैन छपरा के मेंहदी हसन का पुत्र आसिफ अली उर्फ झुन्ना (25) करबला बाजार से अपनी दुकान बंद कर बाइक से बड़हरिया आ रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने पोखरा के समीप उसे टक्कर मार दी. जिससे झुन्ना गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को चौकीदार अताउर रहमान ने स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया पहुंचाया. जहां घायल का इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन मिलने पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. मारपीट में महिला सहित दो घायल सीवान: नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ला में गुरुवार की सुबह नाले का पानी गिरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान एक पक्ष से एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान मुहल्ला निवासी मदन कुमार व शांति देवी के रूप में हुई है. मदन ने बताया कि घर के आगे एक व्यक्ति द्वारा नाले का पानी गिर रहा था. इसका विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा मारपीट की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel