10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान की छह खिलाड़ी बिहार टीम में शामिल

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. एकेडमी की छह खिलाड़ियों का चयन हैंडबॉल की प्रतिष्ठित 37वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता के लिए बिहार की 16 सदस्यीय टीम में किया गया है.यह प्रतियोगिता हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 6 से 10 दिसंबर तक लखनऊ के बाबू के.डी. सिंह स्टेडियम में आयोजित की जा रही है.

प्रतिनिधि,मैरवा.रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. एकेडमी की छह खिलाड़ियों का चयन हैंडबॉल की प्रतिष्ठित 37वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता के लिए बिहार की 16 सदस्यीय टीम में किया गया है.यह प्रतियोगिता हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 6 से 10 दिसंबर तक लखनऊ के बाबू के.डी. सिंह स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. चयनित सभी खिलाड़ी बिहार टीम के साथ लखनऊ पहुंच चुकी हैं. एकेडमी के संस्थापक एवं मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की वे शीर्ष आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो इस वर्ष सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शीर्ष आठ स्थानों पर रही थीं. चयनित खिलाड़ियों में निशा कुमारी, अंजलि कुमारी, निक्की कुमारी, अंशु कुमारी, रुबी कुमारी और ज्योति कुमारी शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने वालों में हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ सीवान की महासचिव सलमा खातून, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, आईएमए सीवान के अध्यक्ष डॉ. शशिभूषण सिन्हा, सचिव डॉ. शरद चौधरी, तथा डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रामएकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. रामाजी चौधरी, डॉ. रीता सिन्हा, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. विनय कुमार पांडेय, डॉ. आरती रानी पांडेय, डॉ. शंकर सिंह, डॉ. जे.एन. प्रसाद, डॉ. आशुतोष सिन्हा, मुख्य संरक्षक डॉ. आर.एन. ओझा और आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा सहित कई अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel