प्रतिनिधि,सीवान: यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिवार को सीवान का पशु तस्कर घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. घायल हुसैनगंज थानांतर्गत हरिहांस निवासी सदीक का पुत्र मुबारक है. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मुबारक के पास से एक कट्टा, कारतूस व बाइक बरामद की है. घटना के बाद हुसैनगंज में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेश पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु देवरिया जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार लार थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना लार के पंजीकृत मुअसं-320/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त सिवान के हुसैनगंज थानांतर्गत हरिहांस निवासी सदीक का पुत्र मुबारक जा रहा है. इसके बाद तत्काल पुलिस टीम द्वारा खरवनिया बांध के पास घेराबंदी कर उसे मोटरसाइकिल सहित रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने मोटरसाइकिल घूमा कर भागने का प्रयास किया और बाइक से गिर गया और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और गोली मुबारक के पैर में गोली लग गई .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

