11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस के खुलासे पर दुकानदारों ने उठाये सवाल

शनिवार को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में दुकानें बंद कर कारोबारियों ने प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारी कृष्णा ज्वेलर्स के यहां लूट की घटना का खुलासा करते हुए बरामद किये गये सामान पर आपत्ति जता रहे थे.दुकानदार कृष्णा के मुताबिक तकरीबन 30 लाख के आभूषण की लूट हुई.

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में दुकानें बंद कर कारोबारियों ने प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारी कृष्णा ज्वेलर्स के यहां लूट की घटना का खुलासा करते हुए बरामद किये गये सामान पर आपत्ति जता रहे थे.दुकानदार कृष्णा के मुताबिक तकरीबन 30 लाख के आभूषण की लूट हुई.जबकि बरामद खामान काफी कम मात्रा में है तथा वह मेरा सामान भी प्रतीत नहीं हो रहा है.दुकानदार के इसी आपत्ति के समर्थन में कारोबारियों ने दुकानें बंद कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों के नेवारी मोड़ पर जाम लगाने से रघुनाथपुर-सिसवन मार्ग पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा. दुकानदारों के साथ ग्रामीणों ने भी सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीस लाख रुपये की ज्वेलरी लूट हुई हैं जबकि प्रशासन द्वारा महज दो से ढाई लाख रुपये के ज्वेलरी की बरामदगी बताई जा रही है. ग्रामीणों ने गिरफ्तारी पर भी पुलिस सवाल उठाया. नेवारी मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम करने की सूचना पर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष डा. मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर व्यवसायियों से बातचीत किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी के लुटे हुए ज्वेलरी को बरामद जल्द की जाएगी एवं कांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कांड को लेकर पुलिस का अनुसंधान अभी जारी है जल्द ही अन्य अभियूक्त भी पुलिस गिरफ्त में होंगे. बिना पहचान के ही ज्वेलरी कर ली गयी जब्त बरामदगी के बाद पीड़ित ब्यवसायी कृष्णा प्रसाद सोनी ने बताया कि पुलिस द्वारा जो भी ज्वेलरी बरामद की गई हैं. उसे बिन पहचान कराये ही जब्त कर ली गई हैं. मुझे मेरा मार्का देखना हैं .वही उन्होंने कहा कि बरामद ज्वेलरी मेरी नही हैं. पुलिस कोरम पूरा कर किसी और कि ज्वेलरी मेरा बता रही हैं. दुकानदारों में हैं दहशत इधर इस घटना के तीन दिन बीतने की बाद भी दुकानदारों में काफी दहशत है .दुकानदार अपनी दुकान खोलने से कतरा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि जब भरी बाजार में दिनदहाड़े अपराधी ज्वेलरी दुकान से लूटपाट कर सकते हैं तो फिर हम लोगों का क्या होगा .अब अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ भी नहीं हैं. तकरीबन तीन घंटे तक सड़क पर बने रहे आक्रोशित न्याय की मांग के लिए आक्रोशित दुकानदार नेवारी मोड पर तकरीबन तीन घंटे तक जमे रहे. जहां उन्होंने आग लगाकर सड़क जाम की और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इधर तीन घंटे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और आवागमन शुरू की गई. बोले पदाधिकारी इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकती. कारोबारियों को कुछ गलतफहमियां हुई है.उनको समझकर शिकायत दूर कर ली जायेगी. गौरी कुमारी,एसडीपीओ सदर टु ज्वेलरी की होगी जांच लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया गया.दुकानदार से लूटे गये ज्वेलरी की सूची मांगी गयी है. अभी ज्वेलरी का लिस्ट नही दिए हैं. ज्वेलरी की जांच कराई जायेगी. डॉ. मनोज कुमार,थानाध्यक्ष रघुनाथपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel