28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों की स्कॉर्पियो बिजली पोल से टकरायी

महाराजगंज व गोरेयाकोठी सीमा पर स्थित अफराद मोड़ के समीप गुरुवार की रात करीब दो बजे पुलिस से बचने की कोशिश में भाग रहे शराब तस्करों की स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरा गयी. स्कॉर्पियो चालक व शराब धंधेबाज गम्भीर रूप से घायल हो गया. गोरेयाकोठी पुलिस ने शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया तथा जख्मी धंधेबाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज व गोरेयाकोठी सीमा पर स्थित अफराद मोड़ के समीप गुरुवार की रात करीब दो बजे पुलिस से बचने की कोशिश में भाग रहे शराब तस्करों की स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरा गयी. स्कॉर्पियो चालक व शराब धंधेबाज गम्भीर रूप से घायल हो गया. गोरेयाकोठी पुलिस ने शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया तथा जख्मी धंधेबाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो में शराब की खेप आ रही है. पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू किया. जब सीवान की तरफ से एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक भागने लगा. पुलिस ने उनका पीछा किया. भागते समय स्कॉर्पियो अफराद मोड़ पर बिजली के खंभे से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का टायर फट गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पीछा कर रही पुलिस वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस ने मौके से चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. घटना में कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस ने पकड़े गए स्कॉर्पियो चालक व सवार समेत शराब धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें