20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार की शाम करीब साढ़े साथ बजे महादेवा थाने दरोगाहाता गांव के समीप अपराधियों ने एक 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया.मृतक की पहचान संजय कुमार सह के रूप में हुई है जो गोपालगंज जिले के थावे थाने के खानपुर अजमत निवासी उमाकांत शाह का पुत्र था.उसकी महादेवा थाने के बड़हरिया स्टैंड में बैग की दुकान है.

सीवान.शुक्रवार की शाम करीब साढ़े साथ बजे महादेवा थाने दरोगाहाता गांव के समीप अपराधियों ने एक 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया.मृतक की पहचान संजय कुमार सह के रूप में हुई है जो गोपालगंज जिले के थावे थाने के खानपुर अजमत निवासी उमाकांत शाह का पुत्र था.उसकी महादेवा थाने के बड़हरिया स्टैंड में बैग की दुकान है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे उसके भाई के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो चला गया.उसने बताया कि शाम छह बजे दुकान पर एक ग्राहक ने आठ सौ रुपए पे फोन पर भेजा तो उसने अपने भाई को फोन कर पूछा.उसने शाम छह बजे बताया कि उखई गांव में है.उसके बाद उसका पता नहीं चला. .ग्रामीणों ने बताया कि संध्या लगभग साढ़े सात बजे सड़क के किनारे एक युवक को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दिया.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निर्भय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच में जुट गए.पुलिस ने घटना स्थल से थोड़ी दूर से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस मैरवा. थाना क्षेत्र के तितरा में 60 वर्षीय पूनम देवी पर चाकू से हमला करते हुए दबंगों ने जख्मी कर दिया है. वहीं घायल अवस्था में महिला को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने मामला शांत कराया. मामले में घायल में थाना में आवेदन दिया है. पीड़िता के आवेदन के अनुसार गुरुवार की सुबह 6 बजे शौच के लिए जाने के दौरान पड़ोसी सीमा देवी, रोजी कुमारी, रोशनी कुमारी, रिचा कुमारी, सुशीला देवी सहित अन्य मिलकर मारकर घायल कर दिए. उसी दिन शाम को सुरेंद्र राय सहित अन्य ने मिलकर चाकू से हाथ पर वार कर दिया. जिसमें हाथ कट गया. बचाने आ रहे पुत्र रूपेश राय को भी घेर कर पिटाई कर दी. इसके अलावे पॉकेट से 16 हजार निकाल लिया और मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel