29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोखाधड़ी कर की दूसरी शादी ,अब दहेज की मांग

बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया की रहने वाली रविकांत शर्मा उर्फ रवि शर्मा की पत्नी अंजली शर्मा ने अपने ही पति सहित ससुराल के चार लोगों पर धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है.

प्रतिनिधि,सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया की रहने वाली रविकांत शर्मा उर्फ रवि शर्मा की पत्नी अंजली शर्मा ने अपने ही पति सहित ससुराल के चार लोगों पर धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी शादी रविकांत शर्मा से छपरा के मढ़ौरा स्थित एक मंदिर में हुई थी. शादी के बाद तीन दिन तक सब कुछ ठीक रहा. इसके बाद मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने लगा. जिसके बाद मैं अपने मायके मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावें गांव चली आई. पुनः 16 मई को मैं अपने ससुराल गई तो मुझे पता चला कि मेरे पति पहले से शादीशुदा है जो धोखाधड़ी कर मुझसे दूसरी शादी किये है. इसके बाद मैंने अपना पति से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया और मेरे सारे जेवर अपने पास रख लिए और मुझे घर से निकाल दिया. जिसके बाद मैं अपने मायके चली आई .मेरे पिता अशोक शर्मा ने शादी के समय डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने का चेन व अंगूठी दिया था .लेकिन अब मेरे पति द्वारा चार पहिया वाहन की मांग की जा रही है और कहा जा रहा है कि यदि चार पहिया वाहन नहीं लायी तो हम तुम्हें नहीं रखेंगे .इस मामले में अंजलि ने अपने पति ,ससुर सत्य प्रकाश शर्मा, देवर शशिकांत और शशि शर्मा व राजेश शर्मा के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह सभी लोग अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अंजली ने अपने आवेदन में कहा है कि उन लोगों का कहना है कि यदि शादी के संबंध में तुम अपने घर कुछ भी बताओगी तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. इधर प्राथमिकी होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel