प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा डीएम डा़ आदित्य प्रकाश ने की. आवास योजना अंतर्गत तृतीय किस्त भुगतान हेतु लाभुकों को मनरेगा द्वारा मजदूरी भुगतान की समीक्षा में पाया गया कि 1867 लाभुकों का तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद आवास की पूर्णता मनरेगा द्वारा मानव दिवस पूरा नहीं होने के कारण मजदूरी भुगतान लंबित है. जिसके बाद मानव दिवस पूर्ण होते ही शत्-प्रतिशत मजदूरी भुगतान करते हुए आवास की पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में जीविका दीदी के पौधशाला एवं वन विभाग के पौधशाला से ही निर्धारित मानक के अनुसार पौधा प्राप्त करने का निदेश दिया गया. वन विभाग एवं जीविका दीदी के पौधशाला में पौधा अनुपलब्ध रहने की स्थिति में अनुमति प्राप्त कर अन्य वेंडर से पौधा प्राप्त करने एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त के साथ ही, सभी खेल मैदान को स-समय पूर्ण करने का निदेश दिया गया. इसके साथ ही मनरेगा के लक्ष्य के विरूद्ध भौतिक उपलब्धि, कार्य पूर्णता, जॉब कार्ड सत्यापन, आधार सीडिंग का सख्ती के साथ समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषप्रद नहीं होने पर बड़हरिया, रघुनाथपुर, नौतन व मैरवा के योजनाओं की जांच जिला टीम से कराने का निदेश दिया गया. समीक्षा के दौरान प्रगति असंतोषजनक रहने पर पचरुखी, रघुनाथपुर व गुठनी प्रखंड के पीओ तथा बड़हरिया, दरौंदा एवं रघुनाथपुर के पीटीए का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया.गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के समीक्षा के क्रम में प्रखंड आंदर, गोरेयाकोठी, गुठनी, जीरादेई, महाराजगंज, दरौली, बड़हरिया, रघुनाथपुर, दरौंदा एवं सिसवन की उपलब्धि अपेक्षित नहीं पायी गयी. निदेश दिया गया कि अगले जिला समन्वय की बैठक के पूर्व उपलब्धि प्रतिशत 70 सुनिश्चित करेंगे. 183 वार्डो में कचड़ा का उठाव नहीं हुआ है. पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा का मरम्मत करवाते हुए कचड़ा का उठाव करने का निर्देश दिया गया. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन के आलोक में शौचालय निर्माण की उपलब्धि का प्रतिशत 55 है, जिसे पूर्ण रूप से आच्छादित कराने हेतु निदेशित किया गया. जिले अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण का कुल लक्ष्य 26 है, जिसे 15 दिसम्बर तक पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन, निदेशक एनईपी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड समन्वयक एवं जीविका के बीपीएम उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

