प्रतिनिधि,सीवान.स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च और सघन चेकिंग अभियान चलाया. फ्लैग मार्च की शुरुआत स्टेशन परिसर से हुई, जिसमें आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान शामिल रहे. उन्होंने सभी प्लेटफार्मों, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय और वाहन स्टैंड जैसे संवेदनशील स्थानों का गहन निरीक्षण किया. संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस वस्तुओं पर विशेष नजर रखी गई. यात्रियों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की गई. सीवान जंक्शन की बढ़ाई गयी सुरक्षा सीवान. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सीवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय और एन. मरांडी ने चेकिंग के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली प्रमुख ट्रेनों, की गहन जांच की गई. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस, यात्री हॉल, और सर्कुलेटिंग एरिया में भी विशेष सतर्कता बरती गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी और यात्रियों के सामान की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

