23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : महिला कोच में अनधिकृत यात्रा व अवैध वेंडिंग पर आरपीएफ की कार्रवाई, सात गिरफ्तार

आरपीएफ पोस्ट द्वारा सीवान रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 55102 मऊ-छपरा एक्सप्रेस के महिला कोच से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

सीवान. विशेष अभियान के तहत बुधवार को आरपीएफ पोस्ट द्वारा सीवान रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 55102 मऊ-छपरा एक्सप्रेस के महिला कोच से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ के अनुसार चार व्यक्ति महिला कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पाये गये, जबकि तीन अन्य व्यक्ति उसी कोच में चाय-पानी की अवैध बिक्री करते हुए पकड़े गये. अनधिकृत यात्रा के आरोप में गिरफ्तार व्यक्तियों में मैरवा निवासी ललन कुमार चौहान, छपरा निवासी रविकांत कुमार, सोनपुर निवासी सूर्यदेव पासवान तथा छपरा निवासी सत्यनारायण चौधरी शामिल हैं. वहीं महिला कोच में अवैध रूप से चाय-पानी बेचने के आरोप में गोपालगंज निवासी अवधेश कुमार पांडे, छपरा निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता तथा कटिहार निवासी राजेश को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपितों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. आरपीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महिला कोच में अनधिकृत प्रवेश और अवैध वेंडिंग गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसे विशेष अभियान आगे भी लगातार चलाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel