17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

93 लाख की शराब की बोतलों पर चला रोलर

पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डाक्टर आदित्य प्रकाश के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बड़हरिया मुन्ना कुमार, उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों के कांडों में जब्त लगभग 10328.340 लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया

प्रतिनिधि,सीवान. पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डाक्टर आदित्य प्रकाश के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बड़हरिया मुन्ना कुमार, उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों के कांडों में जब्त लगभग 10328.340 लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 93 लाख एक हजार एक 22 रुपए आंकी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार को मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाना व राज्य पुलिस द्वारा जब्त देसी व विदेशी शराब को पुलिस केंद्र में नष्ट किया गया. जिसमें मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाना द्वारा जब्त कुल देसी व विदेशी शराब 3893.120 ली. जिसकी अनुमानित कीमत लागत 33 लाख नौ हजार एक सौ आठ रुपया तथा राज्य पुलिस द्वारा जब्त कुल देसी व विदेशी शराब 6435.220 ली. जिसकी अनुमानित कीमत लागत 59 लाख 92 हजार 14 रुपया है. बबताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. 13 अक्टूबर को उत्पाद विभाग द्वारा 21 शराबियों व छह शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 46.000 लीटर अवैध देसी शराब एवं 87.150 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही 2 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel