10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 लाख की शराब की बोतलों पर चला रोलर

शहर के पुलिस लाइन परिसर में जिले के सभी थानों में जब्त किये गये देसी एवं विदेशी शराब बोतलों पर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के निर्देश पर रोलर चला कर नष्ट किया गया.

प्रतिनिधि,सीवान. शहर के पुलिस लाइन परिसर में जिले के सभी थानों में जब्त किये गये देसी एवं विदेशी शराब बोतलों पर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के निर्देश पर रोलर चला कर नष्ट किया गया. बताते चले कि शनिवार की देर संध्या तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों सेजू्त तकरीबन 121 कांडो के 15543.140 लीटर विदेशी और देशी शराब की बोतलों पर प्रशासन ने रोड रोलर चला कर नष्ट किया. जिसमे देसी शराब 6642.100 लीटर और विदेशी 8901.040 लीटर शामिल था. उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार, सदर सीओ रवि शेखर सहित जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष व अधिकारियों के देखरेख में विदेशी एवं देसी शराब का नष्ट किया गया. शराब को नष्ट करने के पूर्व अधिकारियों की देखरेख में वीडियोग्राफी करवाते हुए सभी शराब की संख्या एवं वजन की जांच कर जमीन पर बिछा कर एक रोलर के द्वारा नष्ट करवा दिया. उसके बाद गड्ढा खोद कर मिट्टी से दबा दिया गया. पुलिस ने तस्कर के यहां से भारी मात्रा में शराब की बरामद प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. थाना क्षेत्र के बाला निवासी कुख्यात शराब तस्कर कुणाल कुमार सिंह के धंधे पुलिस ने पर्दाफाश किया है. लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर शराब की तस्करी करने वाले कुणाल एक बार फिर चर्चा में है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, जहां भूसे में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुणाल कुमार सिंह लंबे समय से पुलिस की नजर में था. वह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में भी शराब तस्करी के एक मामले में वांछित है और फरार चल रहा है. कुछ दिन पहले बैकुंठपुर पुलिस ने भी उसके ठिकाने से भारी मात्रा में शराब जब्त की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुणाल अपने घर में शराब का बड़ा जखीरा छिपाए हुए है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और भारी मात्रा में देसी-अंग्रेजी शराब बरामद की. कुणाल मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel