प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के दारोगा हाता के समीप हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल गोरख शर्मा का इलाज के दौरान मंगलवार की शाम मौत हो गई. सोमवार की संध्या गोरख शर्मा दुकान बंद कर शहर से गांव लौट रहे थे. तभी गांव के समीप ही हाइवे पार करने के दौरान एक बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया था. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका गोरखपुर में इलाज चल रहा था. जहां मंगलवार की संध्या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इधर मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं. वही पुलिस बाइक चालक की तलाश में जुटी हुई हैं. गोरख के मौत के बाद घर का बुझा चिराग- बताया जाता हैं कि गोरख दो भाइयों में बड़े थे. गोरख शर्मा के दो पुत्रों की भी मौत हो चुकी है. बड़े पुत्र पिंटू शर्मा की 2012 में मौत हो गई, वहीं छोटे पुत्र की भी 2023 में मौत हो गई. इधर घर का चिराग जलाने के लिए गोरख ही बचे थे. जहां गोरख भी मंगलवार को चल बसे .अब घर मे गोरख की पत्नी राधिका देवी और एक छोटी पुत्री संजना है. इधर उनकी मौत के बाद दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. साइकिल का दुकान चला करते थे पालन पोषण- परिजनों ने बताया कि गोरख शर्मा पकड़ी मोड़ के पास साइकिल का दुकान चला कर परिवार का पालन पोषण करते थे. अब पुत्री की शादी के लिए बातचीत करने वाले थे तब तक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई . बोले थानाध्यक्ष- मृतक के परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है. अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही है. अभय नंदन कुमार, थानाध्यक्ष यातायात, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

