12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : खोड़ीपाकर आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, लोडेड कट्टा के साथ लाइनर गिरफ्तार

siwan news : गिरफ्तार अपराधी ने लूटकांड में शामिल साथियों का बताया नाम

siwan news : बसंतपुर. बसंतपुर थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकर बाजार स्थित मनमोहित ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में दो दिसंबर की सरेशाम हुए लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने रेकी करने व लाइनर की भूमिका निभाने वाले शातिर अपराधी को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधी बड़हरिया थानाक्षेत्र के भलुआ के कृष्णा कुमार साह (24) बताया जाता है. वह पूर्व में भी गोपालगंज के मांझा थाने से आर्म्स एक्ट व बड़हरिया थाने से मारपीट मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी कृष्णा ने आभूषण दुकान लूटकांड में शामिल अपने अन्य सभी साथियों का नाम पुलिस को बता दिया है. आभूषण दुकान लूटकांड में रेकी व लाइनर का काम करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस ने उस समय की जब सोमवार की रात मठिया स्कूल के पास कुछ अपराधी बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पकड़े गये व्यक्ति ने अपनी पहचान बड़हरिया के भलूआ के कृष्णा साह के रूप में बताया. तलाशी में उसकी कमर से एक लोडेड कट्टा व जींस के पॉकेट से एक कारतूस बरामद हुआ. उसने भागने वाले अपने साथियों का नाम तरवारा थाने के रघुनाथपुर का बुलेट उर्फ दिलीप कुमार, बड़हरिया थाने के सदरपुर का रोहित शर्मा व नवलपुर का हर्ष कुमार और एक का नाम नामालूम, जिसका बाइक नंबर बीआर-29 बीडी 1711 बताया.

गिरफ्तार कृष्णा ने कहा-आर्थिक तंगी में शुरू किया अपराध

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शंकर ने बताया कि घर से जरूरत के मुताबिक रुपया नहीं मिलने के कारण मैं कुछ अपराधी से जुड़ गया हूं व उनके लिए समय पर काम करता हूं, जिसके एवज में मुझे पैसा मिल जाता है. एक दिसंबर को जामो थाना क्षेत्र के रांचोपाली के मनोज चौरसिया के घर से रघुनाथपुर के बुलेट उर्फ दिलीप के कहने पर सदरपुर के रोहित शर्मा के साथ हीरो बाइक से भलूआ नहर होते हुए तरवारा, बसंतपुर बाजार, थाना रोड होते हुए खोड़ीपाकर पहुंचा. उसके बाद मनमोहित ज्वेलर्स का रेकी किया गया. भूख लगने पर खोड़ीपाकर में चाउमिन खाकर नगद नहीं होने पर 40 रुपये फोन-पे से दिया. उसके बाद हमलोग मनोज चौरसिया के घर चले आये. लौटने के क्रम में रोहित ने मेरे मोबाइल पर आठ हजार रुपये भी मंगवाया.

मनोज के घर बनी थी वारदात की योजना

पुलिस के मुताबिक आरोपित ने बताया कि मनोज के घर पर ही प्लानिंग हुई कि कल घटना को अंजाम देना है. उसके बाद दो दिसंबर को कृष्णा मनोज चौरसिया के घर आया, तो देखा कि वहां पहले से ही बुलेट उर्फ दिलीप कुमार, रोहित शर्मा, हर्ष कुमार व एक अन्य नाम नामालूम मौजूद थे. उसके बाद मुझे रेकी करने के लिए आगे भेज दिया, ताकि मैं लाइन क्लियर होने का संकेत उन्हें दे सकूं. मैं खोड़ीपाकर में गहना दुकान से दूर इशारा देने के लिए खड़ा था, तभी उपरोक्त चारों दो बाइकों से मनमोहित ज्वेलर्स दुकान के समीप पहुंचे. उनमें से रोहित व बुलेट दुकान में गया और हर्ष व एक अन्य सड़क पर खड़ा होकर दो फायर कर दिये.

हथियार के बल पर रोहित ने उजले रंग के बोरा व एक छोटा झोला में सोने-चांदी का आभूषण भर लिया. इसी दौरान रोहित के लोडेड हथियार से फायर हो गया और गोली उसके ही पैर में लग गयी. इसके बाद चारों लूटे आभूषण को लेकर नहर की ओर भाग गये. मैं घटना को दूर से देख रहा था और कुछ देर बाद मैं भी निकल गया. लूट का सारा सामान लेकर चारों व्यक्ति मनोज चौरसिया के घर पहुंचे, जहां मैं भी गया, तो रोहित ने कहा कि गोली लगे पैर का इलाज कराने के बाद हमलोग लूट का हिसाब आपस में कर लेंगे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लूटकांड के लाइनर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel