सीवान. मौसम में हो रहे परिवर्तन से वैज्ञानिक भी हैरान है.मौसम की गुगली से लोग परेशान है.कभी घना कुहासा व ठंड से लोग परेशान हो रहे है,वही तीखी धूप भी लोगों को हैरान व परेशान कर रही है.मंगलवार की सुबह घना कुहासा ने लोगों को परेशान किया. इसके कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार सुस्त पड़ गई. तेज सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूटती रही.करीब 10 बजे कुहासा छटने के बाद निकली धूप से लोगों को राहत मिली.धूप खिलने पर बाजार में चहल-पहल दिखी. वही शाम में बढ़ी कनकनी ने लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया.इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान के बीच 13 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. हवा में अधिकतम नमी 75 फीसदी रही.पछुआ हवा की गति 6 किमी/घंटा रही. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में आंशिक बादल छाए रहे सकते है. बूंदाबांदी होने का अनुमान है. सुबह व शाम के वक्त हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 22-25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-90 प्रतिशत व दोपहर में 55-65 फीसदी रहने का अनुमान है.वही 05-08 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. सड़कों पर रेंगते रहे वाहन कनकनी और गिरते तापमान के बीच बुधवार की सुबह घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार थम गई.सड़कों पर सुबह 10 बजे तक वाहन या तो रेंगते नजर आए या जगह-जगह सड़क के किनारे लाइन होटल पर खड़े दिखे. घने कोहरे के चलते दूसरे प्रदेशों से आने वाली बसें भी पांच से छह घंटे देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची.चंडीगढ़ से ट्रक लेकर आ रहे राम मनोहर सिंह ने बताया कि सुबह 4:00 बजे ही विजिबिलिटी बहुत कम हो जाने के चलते ट्रक को लाइन होटल के किनारे खड़ा करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि कोहरा कम होने के बाद ही आगे का रास्ता तय किया जाएगा.वही बंगाल से ट्रक लेकर आ रहे नन्दलाल मंडल ने बताया कि घने कोहरे के चलते इस समय चलना बेहद खतरनाक है. ऐसे में ट्रक को खड़ा कर वह कोहरा साफ होने का इंतजार कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

