सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रधानाध्यापकों को शैक्षणिक एवं वित्तीय प्रभार नहीं देने के मामले में कार्रवाई की गई है. मामले में माध्यमिक व साक्षरता संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभिजीत ने नौ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह से अनुशंसा की है. इस संबंध में डीपीओ ने बताया कि उत्क्रमित मध्य-माध्यमिक विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा नियुक्त प्रधानाध्यापकों को शैक्षणिक एवं वित्तीय प्रभार अपूर्ण/अप्राप्त होने के संबंध में 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक संबंधित 76 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की समीक्षात्मक बैठक निर्धारित की गई थी. बताया कि 28 नवंबर को निर्धारित समीक्षात्मक बैठक में इन विद्यालयों के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा वर्तमान प्रधानाध्यापक को शैक्षणिक एवं वित्तीय प्रभार अद्यावधि तक पूर्ण प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया. हालांकि इस संबंध में संबंधित विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को बार-बार कार्यालय द्वारा प्रभार हस्तगत करने हेतु निर्देशित भी किया गया था. बावजूद इसके इन पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए पूर्ण प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया है. जो सरकारी कर्मी के आचरण के विरूद्ध कार्य, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं विद्यालय संचालन में बाधा डालने का द्योतक है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुसार जिन चिह्नित विद्यालयों के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक व विधिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. उनमें प्राथमिक विद्यालय मानपुर पतेजी उर्दू के प्रधान शिक्षक राम मनोहर पाठक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहादुर मानपुर पतेजी के नियोजित शिक्षक योगेंद्र चौहान, मध्य विद्यालय माधोपुर बड़हरिया के विशिष्ट शिक्षक कृष्ण कुमार राम, मध्य विद्यालय भोपतपुर मकतब के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीशुल हक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भामोपाली के प्रधानाध्यपक श्यामदेव प्रसाद यादव, मध्य विद्यालय सदरपुर के शिक्षक प्रदीप कुमार मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब तेतहली के प्रधानाध्यापक दिलनवाज अहदम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरी बड़हरिया के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार तथा राकेश कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

