प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में जलालपुर पैक्स के लिए शनिवार को नामांकन शुरू हुआ. नामांकन पत्र दाखिल 14 जुलाई तक को होगा, समीक्षा 15 से 16 तक होगी. वही नाम वापसी की अवधि 18 जुलाई को है. सदस्य पद के लिए लालबहादुर सिंह, उमेश सिंह, रीता देवी, अरुण गिरी, सोनी पाण्डेय, मनोज राम, सीमा देवी ने नामांकन किया. इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी, एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ सुमन, निर्वाचन पदाधिकार के सहयोगी प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी प्रभा कुमारी, रंजन कुमार सुमन, खुशबुकुमारी, ओमप्रकाश गोंड, नाजिर बिस्मिल्ला अंसारी, सुधांशु कुमार, जितेंद्र प्रसाद, निशांत आलम, रवि प्रकाश सिंह मौजूद रहे. मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा को लेकर शिक्षक हुए सम्मानित प्रतिनिधि, हसनपुरा. ””””मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा”””” फेसबुक मंच के द्वारा प्रमंडलीय स्तरीय शिक्षक सम्मान 2025 का आयोजन सोनपुर स्थित डाइट भवन के सभागार में किया गया. सम्मान समारोह में सीवान निवासी व हसनपुरा प्रखंड के जलालपुर मकतब विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस समारोह में सारण के तीन जिले से लगभग 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. यह शिक्षक परंपरागत शिक्षण पद्धति से अलग हटकर नवाचार, डिजिटल साधनों का उपयोग विद्यार्थियों में जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देकर बिहार की शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ केसी सिन्हा, पूर्व कुलपति डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, डायट के प्राचार्य, सीटीई सारण के प्राचार्य सहित दर्जनों शिक्षाविदों की उपस्थिति में शिक्षकों सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

