प्रतिनिधि,सीवान. राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को जिला अध्यक्ष इंजीनियर विपिन कुशवाहा के नेतृत्व में जिले में बढ़ती हत्या, लूट और अपराध की घटनाओं के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. मार्च में सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता और आम जनता ने भाग लिया, जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की. राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि सीवान जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल स्थित बालगृह से तेरह नाबालिग लड़कियों के अचानक गायब होने की घटना ने जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यह मामला बेहद गंभीर है . राजद जिला अध्यक्ष ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि यह प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है. उन्होंने सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.राजद नेताओं ने कहा कि जिले में लगातार हत्या, लूट, डकैती और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है और आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है राजद नेताओं ने कहस कि यदि जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो पार्टी व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी. इस मौके नगर अध्यक्ष रमेश यादव, सादर प्रखण्ड अध्यक्ष कन्हैया यादव, सरफराज अहम्मद, राहुल कुमार, बबलू राम, दिनेश यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष ललन यादव,जिया खान,पेशकार बैठा, जयनाथ यादव, अमरकांत, डॉ फैजल, कृष्णा कुशवाहा, रइश खान, साहवाज खान, राजकिशोर पासवान, रोहित राम समेत कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

