23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशी के हत्यारोों की गिरफ्तारी के लिए प्रतिरोध मार्च

मैरवा के खुशी हत्याकांड में फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को लेकर शनिवार को भाकपा माले ने प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा कर रहे थे. यह मार्च मोतिछापर से पुरानी सब्जी मंडी , पुरानी बाजार, थाना रोड, मझौली रोड, मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने खुशी को इंसाफ दिलाने, घटना का मास्टर माइंड समेत फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी की.

प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा के खुशी हत्याकांड में फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को लेकर शनिवार को भाकपा माले ने प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा कर रहे थे. यह मार्च मोतिछापर से पुरानी सब्जी मंडी , पुरानी बाजार, थाना रोड, मझौली रोड, मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने खुशी को इंसाफ दिलाने, घटना का मास्टर माइंड समेत फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि इस सरकार में पुलिसिंग व्यवस्था चौपट हो गयी है. शंकर कुशवाहा और जिशु अंसारी ने कहा कि पुलिस घटना के 43 दिन बाद भी पुलिस फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार नही कर पायी है. उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन करने की बात कहा है. बताते चले कि 16 करोड़ की संपत्ति हडपने के लिए खुशी के बड़े पापा ने प्लानिंग रचते हुए खुशी का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दिया गया .पुलिस घटना के 6 दिन घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.लेकिन अभी भी इस घटना का मास्टरमाइंड फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel