प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-5 स्थित बैंक चौक पर सड़क एवं नाला निर्माण के लिए मुहल्लावासियों ने कई बार प्रदर्शन किया. सांसद, विधायक से लेकर नगर पंचायत तक से गुहार लगाई. काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत द्वारा नाला एवं सड़क का निर्माण शुरू किया गया है, लेकिन नाला निर्माण घटिया होने को ले रविवार को मुहल्लावासियों ने प्रदर्शन किया. मुहल्लावासी मुन्ना कुमार, राकेश कुमार, शांता सिंह, टिंकू पाठक, सुधीर कुमार, आफताब आलम, चंद्रमा सिंह, गुडु कुमार आदि का कहना है कि अभिकर्ता, एसडीओ, जेई, ईओ वार्ड पार्षद की मिलीभगत से नाला का घटिया निर्माण हो रहा है. सड़क जो पहले चौड़ा था अब संक्रीर्ण हो गई है. कार्य हो रहा है लेकिन कोई अधिकारी देखने तक नहीं आ रहा है. अभिकर्ता द्वारा रात्रि में कार्य कराया जा रहा है. अभिकर्ता, जेई द्वारा मुहल्लावासियों को घमकी दिया जा रहा है. मुहल्लावासियों का कहना है कि शनिवार को इओ हरिश्चंद्र आये थे. उन्होंने कहा कि नाला निर्माण गलत हो रहा है. इसमें शामिल एसडीओ, जेई, अभिकर्ता पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अभी कार्य नहीं होगा. लेकिन जेइ ने रात 11 बजे तक आनन फानन में कार्य कराया. नपं अध्यक्ष शारदा देवी ने रविवार को बैंक चौक पर पहुंचाकर कार्य को देख असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होनी चाहिए. संबंधित जेइ पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्र दिया जा रहा है. कार्य जनता के हित में होना चाहिए. वहीं एसडीओ संगीता सिन्हा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

