सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनपुर मोड़ के पास कड़ाके की ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने तीन मार्केट की 16 दुकानों के शटर का ताला तोड़कर नकद और अन्य संपत्ति सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को तब लगी जब एक हार्डवेयर दुकान में चोरी करते समय कुछ लोगों ने चोरों को देखा और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य दो चोर फरार हो गये. पकड़े गये चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. चोरी की घटना में चोरों ने रॉड, रामा और अन्य लोहे के हथियारों का उपयोग किया. बताया जाता है कि सोमवार की रात सभी दुकानदार अपने-अपने घर चले गये थे और काफी ठंड होने के कारण मार्केट में कोई नहीं था. इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार अब अपनी-अपनी दुकानों में चोरी हुई संपत्ति का आकलन कर रहे हैं. पीड़ित दुकानदारों में नजीबुल हक टेलर, डॉक्टर शहादत अंसारी, सने बाबू, इजहार अंसारी, बाबूजान, फैयाजुल रहमान, नन्हे आलम हार्डवेयर और अन्य शामिल हैं. घटना को अंजाम देने वाले कुल तीन चोर बताये जा रहे हैं, जिनमें से एक को गिरफ्तार किया गया है और दो अभी भी फरार हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं और दुकानदारों में डर का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

