सीवान. डीएम डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई, जिसमें जिले में खरीफ फसलों यथा धान, मक्का, अरहर, रागी आदि का आच्छादन, वर्षापात की स्थिति अनुदानित दर पर बीज वितरण, खरीफ मौसम अंतर्गत उर्वरक की आवश्यकता व उपलब्धता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जैविक खेती, केंद्र प्रायोजित प्राकृतिक खेती मिशन योजना, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर, उद्यान की योजनाएं, पीएम-किसान सहित कृषि से संबद्ध अन्य विभाग यथा ऊर्जा, पशुपालन, मत्स्य, नाबार्ड, लघु जल संसाधन, नहर प्रमंडल, गव्य विकास आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में वर्षापात की स्थिति वर्तमान में सामान्य से 29 प्रतिशत अधिक है, जो खरीफ फसलों की स्थिति काफी अच्छी है. वहीं समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कृषि फीडर अंतर्गत सृजित सभी आवेदनों (11000) का निस्तारण अभियान चलाकर अगली बैठक से पूर्व करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया. लघु जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सभी जेइ एवं बीपीआरओ के साथ प्रत्येक सप्ताह वीसी के माध्यम से बैठक करेंगे, ताकि बंद राजकीय नलकूल को चालू किया जा सके. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में अगले सप्ताह तक संतोषजनक प्रगति करायेंगे. उर्वरक की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जिले में उर्वरक कालाबाजारी रोकने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक को संबद्ध करते हुए सतत अनुश्रवण एवं छापेमारी सुनिश्चित किया जाये तथा टॉप-40 की जांच कर प्रतिवेदन राज्य मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित किया जाये. उद्यान से संबंधित समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि वर्तमान में मौनिया बाबा का मेला महाराजगंज में लग रहा है, जिसमें उद्यान, कृषि तथा केवीके भगवानपुरहाट द्वारा एक-एक स्टॉल लगाया जाये तथा उस अनुमंडल में अच्छा कार्य करने वाले कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके. जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से संपर्क कर लंपी स्कीन डीजिज के संबंध में आवश्यक एडवाइजरी जारी करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि जिले के पशुपालकों को इससे संबंधित बचाव एवं एहतियात के लिए आवश्यक तैयारी की जा सके. सहकारिता विभाग को निर्देश दिया गया कि आगामी धान खरीद के मद्देनजर आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे तथा गोदाम आदि की व्यवस्था पूर्व से ही कर लेंगे. मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान चौर विकास योजना एवं ऊपर बिजली-नीचे मछली योजना को प्रोत्साहित करने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य संबद्ध विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

