23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष के स्वागत की होने लगी तैयारी, होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू

महेंद्रनाथ धाम से लेकर हंसनाथ धाम सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर लोग वर्ष के प्रथम दिन भगवान के दरबार में मत्था टेकने पहुंचेंगे

सीवान. नववर्ष के आगमन की उल्टी गिनती अब शुरू हो गयी है. उमंग व उल्लास के साथ नये वर्ष का स्वागत करते हुए जश्न मनाने की भी तैयारी है. जिले के महेंद्रनाथ धाम से लेकर हंसनाथ धाम सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर लोग वर्ष के प्रथम दिन भगवान के दरबार में मत्था टेकने पहुंचेंगे. इसको लेकर इन स्थानों पर मौजूद दुकानदार अपने बेहतर व्यवसाय को लेकर उत्साहित हैं. उधर जिले के कई स्थानों पर पिकनिक मनाने भी लोग पहुंचते हैं. जहां इस वर्ष भी अधिक भीड़ लगने के आसार हैं.

शहर भी नये वर्ष के स्वागत को लेकर तैयार है. प्रमुख होटलों में पार्टी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इसको लेकर एडवांस बुकिंग भी चल रही है. शहर के होटल भी ग्राहकों को आकर्षित करने की विशेष तैयारी की है. होटलों में स्पेशल प्रोग्राम आयोजित किये जाने हैं. जिसमें बाहर से सिंगर बुलाये गये हैं. जिसकी इंट्री फीस तय की गयी है.

महेंद्रनाथ धाम में भगवान शिव का करेंगे दर्शन

जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर सिसवन प्रखंड का महेंद्रनाथ धाम पर भी नये साल के पहले दिन लोगों की भीड़ लगती है. यहां नये वर्ष में अपने व परिवार के सदस्यों के बेहतर की कामना करते हुए लोग मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. इस मंदिर का पौराणिक महत्व होने के चलते भी भक्तों के आस्था का केंद्र रहता है.

जरती माई के दर्शन के साथ युवा करेंगे नव वर्ष का स्वागत

महाराजगंज के इन्दौली गांव स्थित नहर किनारे जरती माई मंदिर में नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. पहले माता का दर्शन कर अपने परिवार के साथ मंदिरों में माथा टेकने के साथ दिन की शुरुआत फिर नववर्ष का उत्सव मनाने की परंपरा बढ़ी है. यहां के परिसर पिकनिक के लिहाज से काफी बढ़िया है.

बड़हरिया के यमुनागढ़ के पास है शानदार पिकनिक स्पॉट

बड़हरिया का यमुनागढ़ के आसपास के आधा दर्जन पिकनिक स्पॉट मौजूद हैं. युवा अब गढ़ के दक्षिणी व पश्चिमी हिस्से के साथ ही पूरबी घाटों के साथ ही आसपास के बगीचों को नये साल के स्वागत में जश्न मनाने के लिए आते हैं शराबबंदी के बाद से ऐतिहासिक यमुनागढ़ पर पुलिस प्रशासन की नजर होने के बाद लोगों ने पिकनिक मनाने के लिए इन नये स्पॉट को तलाश लिया है. जहां वर्ष पहले दिन लोगों की भीड़ लगेगी. यहां पिकनिक मनाने को लेकर युवाओं में भी विशेष उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel