प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एएसपी अजय कुमार सिंह, सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना चौक, जामो चौक, अस्पताल रोड,मुर्गिया टोला, सीवान रोड, बड़हरिया पुरानी बाजार, खानपुर मोड़, ज्ञानी मोड़ , कैलगढ़ बाजार, लकड़ी बाजार, लकड़ी दरगाह सहित अन्य चौक -चौराहों, बाजारों व गांवों में व संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.एएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण व भयमुक्त विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. अर्धसैनिक जवानों के साथ बीडीओ ने निकाला फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, हसनपुरा. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की देरशाम फ्लैग मार्च निकाला गया. हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू और लहेजी गांवों में अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से फ्लैग मार्च निकाला गया. संयुक्त बलों ने थाना परिसर से मार्च की शुरुआत की, जो मलाहीडीह होते हुए लहेजी और तेलकथू गांवों तक गया और पुनः थाना परिसर पर समाप्त हुआ. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर जायसवाल, चांदनी कुमारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

