प्रतिनिधि, सीवान. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के विशेष अभियान के दौरान 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मामले में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 24 घंटे में विशेष अभियान के दौरान 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि इस दौरान विविध कांडों में तीन, शराब के कांड में बीस, वारंट में 11, आर्म्स एक्ट के कांड में सात, पाक्सो एक्ट के कांड में एक गिरफ्तारी की गई. वहीं 46.8 लीटर देशी व 619.55 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. जबकि 128 वारंट व 23 कुर्की का निष्पादन किया गया. जबकि एक लाख 58 हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई. बताया कि अभियान के दौरान पांच कट्टा, दो पिस्टल, एक एक नाली बंदूक, 15 गोली, 4.7 किलोग्राम गांजा, एक चार पहिया वाहन व तीन मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ. इंटरसिटी एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब बरामद सीवान. रेलवे सुरक्षा बल सीवान और टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मैरवा रेलवे स्टेशन से शराब बरामद किया है. टीम ने नौतनवा–छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक लावारिस पिट्ठू बैग में रखी अंग्रेजी शराब बरामद की. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि बैग से आठ बोतल 750 एमएल का रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की बरामद किया गया. कार्रवाई में सउनि शैलेन्द्र कुमार पांडेय, शिव प्रसाद तिवारी, विजय यादव, लक्ष्मण यादव और संतोष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

