26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीवान में बनेगा पांच हेलीपैड, डीएम की देखरेख में तैयारी हुई तेज

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे है. भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा सीवान के लिए ऐतिहासिक होगा. संगठन पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुट गया है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित सीवान दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गयी है. पीएम का यह दौरा 20 जून को संभावित है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारण प्रमंडल के तीन प्रमुख जिला सीवान, छपरा और गोपालगंज के लोगों को एक विशाल जनसभा के माध्यम से संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल के रूप में पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव को चिह्नित किया गया है. जहां भव्य मंच निर्माण, सुरक्षा इंतजाम और विशाल जनसैलाब की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. संभावना है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल होंगे.

पांच हेलीपैड बनाने की चल रही तैयारी

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, यातायात, मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, पार्किंग, समतलीकरण एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर गहन मंथन किया गया. कार्यक्रम स्थल पर पांच हेलीपैड बनाए जाने की योजना है. जिनमें तीन प्रधानमंत्री के लिए और शेष दो मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हेलीकाप्टरों के लिए होंगे. जिला प्रशासन के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए विशेष रूट प्लान और सुरक्षा घेरे तैयार किए जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण शुरू होते ही प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा टीम इसे अपने घेरा में ले लेगी और उसके देखरेख में सभी काम होंगे. इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को पांच लाख से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में आगामी शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी स्थल निरीक्षण के लिए सीवान पहुंच सकते हैं. उनके निरीक्षण के बाद पंडाल निर्माण और अन्य व्यवस्थाएं पूरी गति से शुरू हो जाएंगी.

पीएम देंगे सीवान जिले को करोड़ों की सौगात

भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा सीवान के लिए ऐतिहासिक होगा और जिले को करोड़ों की सौगात मिल सकती है. उन्होंने कहा कि संगठन पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुट गया है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. सभी ने एकमत से कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर होगा, जिसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जिला प्रशासन और भाजपा संगठन मिलकर इस संभावित दौरे को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं. तैयारियों में सहभागिता और समर्पण को देखकर यह कहा जा सकता है कि 20 जून को सीवान इतिहास रचने जा रहा है. कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सौरव कुशवाहा, सत्यम सिंह समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Also Read: गोपालगंज में पर्यावरण दिवस पर ससुराल पहुंची दुल्हन, 11 पौधे लगाकर पूरी की मुंह दिखाई की रस्म

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel