प्रतिनिधि,सीवान. मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है. दिन में भले ही तेज धूप निकल रही है, लेकिन रात होते ही ठंड महसूस होने लगी है.सोमवार को अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.08 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली.वही आर्द्रता 61 फीसदी दर्ज की गई.जिसके चलते शाम के वक्त हल्की ठंड अहसास होने लगा. मौसम विज्ञान विभाग की माने तो आने वाले दिनों में इस तरह के ही ठंड महसूस होगी.दिसम्बर से पारा नीचे गिरने की संभावना है.मौसम के इस बदलाव का असर सेहत पर पड़ने लगा है. लोग खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. डॉक्टर भी ऐसे मौसम में सेहत को लेकर सतर्कता बरतने का सुझाव दे रहे है. बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्गों का रखे ख्याल हवा में हल्की-हल्की ठंड का अहसास शुरू हो चुका है. इस बदलते मौसम में स्वास्थ्य की कुछ समस्याएं यानी सर्दी, खांसी या बुखार की संभावना बढ़ जाती है. इस समय हमें अपने घर के बच्चे व बड़े-बुजुर्गों की सेहत का भी खास ख्याल रखने की आवश्यकता है. दरअसल, मौसम बदलते ही हमारी जीवनशैली भी बदलने लगती है.ठंड के कारण धुंध बढ़ती है और धुंध होने की वजह से प्रदूषण के कण नीचे आ जाते हैं, जो हार्ट तक पहुंचते है.इससे हार्ट की बीमारी की आशंका बनी रहती है.उम्र के ज्यादा हो जाने के कारण बीमारी से लड़ने की शारीरिक क्षमता कम हो जाती है और सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द जैसी परेशानियां के साथ बुजुर्गों में सांस की परेशानी या अस्थमा का अटैक सबसे सामान्य समस्या है. इन बातों का रखें ख्याल फिजिशियन डाॅ रंजन भारती ने बताया कि अस्थमा, डायबिटीज, हाई बीपी, दिल की बीमारी की परेशानी से जूझ रहे बुजुर्गों को इस मौसम में गुनगुना पानी पीना चाहिए.जिससे सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या दूर रहे. गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करना काफी फायदेमंद होता है. मार्निग वॉक या योगा का सहारा लेकर शरीर और मन को चुस्त दुरुस्त रखें.ज्यादा मसालेदार भोजन से परहेज करें. कब्ज एसिडिटी से बच सके.संभव हो तो डायबिटीज के मरीज और ज्यादा उम्र के बुजुर्ग कोलेस्ट्रॉल टेस्ट जरूर कराएं.क्योंकि इस मौसम में शरीर को गर्मी देने के लिए नसें सिकुड़ने लगती हैं और खून गाढ़ा हो जाता है. इससे खून के संचार में परेशानी आती है और फिर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण दिल का काम आम दिनों के मुकाबले बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

