प्रतिनिधि, पचरुखी. सराय थाना के सहलौर हाता गांव से पूरब बगीचा में मंगलवार को 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकते अवस्था में पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान सहलौर हाता निवासी प्रभुनाथ शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार शर्मा के रूप में हुई. शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सभी रोते बिलखते घटनास्थल पहुंचे. मंगलवार की सुबह शौच करने गए ग्रामीणों की नजर पेड़ से झूलते हुए शव पर पड़ी. जहां शव देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की तबीयत खराब थी. कान में इयर फोन व हाथ में पानी चढ़ाने वाला पाइप लगा हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अरविंद की हत्या कर शव को यहां पेड़ लटका कर आत्महत्या का रुप दिया गया है. जिस डाल पर शव लटका हुआ था, वह डाल काफी पतली व कमजोर है. अरविंद कारपेंटर का काम करता था. मृतक चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को प्रथम दृष्टया देखने से आत्महत्या प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है