22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावक बच्चों के समय पर स्कूल भेजें

प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मीरा टोला सोनधानी में शुक्रवार को मासिक अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के दो प्रमुख उद्देश्य निपुण बनेगा बिहार हमारा, तथा हर बच्चा अब होगा स्कूल का हिस्सा, थीम के संदेश को प्रत्येक अभिभावक तक पहुंचाना था,

प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मीरा टोला सोनधानी में शुक्रवार को मासिक अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के दो प्रमुख उद्देश्य निपुण बनेगा बिहार हमारा, तथा हर बच्चा अब होगा स्कूल का हिस्सा, थीम के संदेश को प्रत्येक अभिभावक तक पहुंचाना था, संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की सीखने की प्रगति, भाषा और गणित में उनकी निपुणता की स्थिति, विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों तथा समावेशी शिक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां अभिभावकों के साथ साझा की गईं. शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति और पढ़ाई में सहयोग करने पर विशेष जोर दिया.शिक्षकों ने अभिभावकों से अपील की कि वे घर पर भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, उन्हें समय से स्नान कराकर विद्यालय भेजें तथा कॉपी-किताब और स्कूल बैग की नियमित जांच करें. साथ ही बच्चों की शैक्षणिक कमजोरियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें दूर करने को लेकर अभिभावकों के साथ सहयोगात्मक प्रयास करने पर बल दिया गया.कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक महेश कुमार, राजू मांझी, नंदनी कुमारी उपस्थित रहे. वहीं अभिभावकों में धीरज कुमार, परमेश्वर प्रसाद, मनोज राय, मंटू यादव, कन्हैया साह, प्रभाती देवी, सुशीला देवी, कलमा बेगम, लैला बेगम सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel