21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल-पल की जानकारी लेते रहे अधिकारी

जिले में लोकसभा चुनाव के छठं चरण में शनिवार को जिले के 2531 बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गये. चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे.

सीवान. जिले में लोकसभा चुनाव के छठं चरण में शनिवार को जिले के 2531 बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गये. चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. हर बूथ पर सीपीएमएफ की तैनाती रही. इसके अलावा बूथ पर जिला पुलिस व होमगार्ड जवान के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात रहे. पेट्रोलिंग टीम, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी लगातार मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे. अंबेडकर भवन स्थित कंट्रेाल रूम से सीवान संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी रखी जा रही थी. जिले की सीमा रही सील चुनाव को लेकर जिले की सीमा 24 घंटे पूर्व ही सील कर दी गयी थी. यूपी सीमा पर विशेष निगरानी रही. गोपालगंज व सारण जिले की भी सीमा सील रहा. दियारा क्षेत्रों में बोट व नाव से भी निगरानी रखी जा रही थी. चुनाव के दिन इन क्षेत्रों में स्पेशल पेट्रोलिंग टीम व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही. हर बूथ पर पर्दानशीं की पहचान के लिये तैनात थी महिला कर्मी हर पोलिंग बूथ पर पर्दानशीं महिला मतदाता की पहचान के लिये मतदान कर्मी की तैनाती की गई थी. जो वोटर आई कार्ड से मतदाता का मिलान कर रही थी. इस काम में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व महिला शिक्षिका आदि को लगाया गया था. एसडीएम ,एसडीपीओ भी करते रहे दौरा सदर एसडीएम सुनील कुमार,एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह व सदर 2 मैरवां एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह अपने क्षेत्र का दौरा करते रहे.वही महाराजगंज एसडीएम अनिल कुमार व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन लगातार पोलिंग बूथ का दौरा करते रहे.शांतिपूर्ण चुनाव के लिये क्षेत्र के सम्बंधित सीओ,बीडीओ व थानाध्यक्ष भी अपने क्षेत्र का लगातार दौरा करते रहे. डीएम व एसपी जिले का करते रहे दौरा शांतिपूर्ण चुनाव के लिये जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार लगातार जिले में पोलिंग बूथ का दौरा करते रहे. पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोटर के साथ ही पोलिंग पार्टी से जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान मिलने वाले जोनल, सुपर जोनल के साथ ही वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया. कुछ देर के लिये दोनों अधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे और उसका मोनेटरिंग किया. फिर दोनों अधिकारी मतदान केंद्रों के लिये निकल पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें