प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. प्रखंड के सैदपुरा पैक्स की वार्षिक आमसभा मंगलवार को पैक्स कार्यालय पर आयोजित की गई.अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने की. मुख्यअतिथि सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विधायक देवेशकांत सिंह, संयुक्त निबंधक सहकारिता सैयद मशरूक आलम, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमारऔर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सीताराम मौजूद रहे. आमसभा में पैक्स अध्यक्ष द्वारा वर्ष भर के कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. अंकेक्षित आर्थिक विवरण, लाभ-हानि लेखा और खाता वर्ष 2024-25 के अनुमोदन के साथ-साथ अगले वर्ष की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई. बैठक में किसानों को सहकारी योजनाओं की जानकारी दी गई कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता की जड़ गांवों में है. पैक्स के माध्यम से किसानों को आर्थिक मजबूती मिले, यही हमारी प्राथमिकता है. समितियों को प्रोफेशनल तरीके से संचालन की जरूरत है. विधायक ने कहा कि पैक्स ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं. इनकी मजबूती से किसानों को समय पर खाद, बीज और अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है. सरकार हर स्तर पर सहयोग को तत्पर है.संयुक्त निबंधक सहकारिता ने कहा कि समिति का संचालन पारदर्शी और नियमसम्मत हो, इसके लिए सभी प्रबंधकों और अध्यक्षों को नियमों की जानकारी होनी चाहिए. सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना जरूरी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सहकारी समितियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. हमें चाहिए कि हर योजना का लाभ सही लाभुक तक पहुंचे. लाभ-हानि का ईमानदार विश्लेषण जरूरी है.मौके प्रबंधक मंटू कुमार सिंह, माधव तिवारी, विनोद तिवारी, गंगा शरण तिवारी, कृष्णा जी साह, शहिदन खातून, रामावती देवी, सबिता देवी, अनिल यादव, दिनेश कुमार पांडेय, योगेंद्र मिश्र, रविंद्र मिश्र, हरिशंकर तिवारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है