26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ट्रेनवा गांव निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ भुवर कुमार सिंह के रूप में हुई है.

सिसवन. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ट्रेनवा गांव निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ भुवर कुमार सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सिसवन पुलिस रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सिसवन ताज पुर मुख्य मार्ग पर कठिया बाबा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.इसी दौरान आशीष चोरी की बाइक के साथ वहां पहुंचा.पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया.लेकिन, पुलिस बल ने उसे घेर कर पकड़ लिया.पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार की है.थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आशीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाइक चोर गिरफ्तार प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना पुलिस में चोरी के बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के कागजी मुहल्ला निवासी मो. समीर उर्फ आर्यन है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की संध्या मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर के ललित बस स्टैंड के समीप पुलिस एक लाइन में सबको चल रही थी. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक बस स्टैंड के अंदर जाते देखे गए. जहां उन्हें मना किया गया. जिसके बाद पुलिस को देखकर पीछे बैठा युवक फरार हो गया. जबकि बाइक चला रहा युवक से पड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम दोनों बाइक चोरी कर करने का काम करते हैं और यह बाइक चोरी की है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं फरार चोर की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel