भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के विमल मोड़ के पास बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बदमाश को कट्टा और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मिश्र के मोरा निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र आदर्श पटेल उर्फ बाला के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपित विमल मोड़ के पास राहगीरों को रोककर डराने-धमकाने का काम कर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे हथियार के साथ दबोच लिया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध पहले से दो मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. हथियार और कारतूस के साथ संतोष नट गिरफ्तार सीवान.जामो बाजार थाना क्षेत्र के सुलतानपुर खुर्द से पुलिस ने टॉप-10 में शामिल अपराधी संतोष नट को गिरफ्तार किया हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अपराध के मुख्य कांडों में वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जहां संतोष नट को हथियार और कारतूस के गिरफ्तार किया गया. मामले में थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार यादव ने बताया संतोष नट के मामलों में फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया. संतोष नट पर बड़हरिया में एक, मैरवा में दो, जीबी नगर में एक और जामो थाना में दो मामला दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

