प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने के एक गांव में दरिंदों का शिकार बनी एक किशोरी के आत्महत्या करने की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता शुक्रवार को कोलकाता से घर पहुंचे, जहां शव का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट में किया गया. इस मामले में मृतका के पीड़ित पिता ने स्थानीय थाने में दो को आरोपित किया है.जिसमें एक आरोपी रमजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने आवेदन में बताया है कि नौ जुलाई बुधवार को मेरी पत्नी ने फोन करके बताया कि मेरी बड़ी बेटी (मृतका) और छोटी बेटी बगीचा में आम चुनने गयी थी. तभी उक्त नामजदों द्वारा मेरी बेटी को चंवर में उठा कर लेकर चले गए. उसके बाद सामुहिक दुष्कर्म किया.गांव के कुछ लोगों ने देखा तो सभी भागने लगे. 10 जुलाई को मेरी 16 वर्षीय बेटी ने लोकलाज की भय से गले में दुपट्टा बांध कर आत्महत्या कर लिया. इस मामले में चार पांच अज्ञात लोगों को शामिल होने की संभावना है. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है.पुलिस आवेदन के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है. दोषियों को कड़ी सजा मिले : अमरनाथ यादव प्रतिनिधि, हसनपुरा भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंच कर शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिले.इस दौरान उन्होंने इस घटना की घोर निन्दा करते हुए प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. मौके पर प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद, लालजी यादव, राजू प्रसाद,मुस्लिम अंसारी, हृदयानंद यादव आदि उपस्थित रहे.माले के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि घटना में संलिप्त आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार कर व स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

