11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत

लकड़ी नबीगंज. शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के खवासपुर मालिकाना निवासी मो रोजादिन हासमी (60) का शव संदिग्ध परिस्थिति में खवासपुर बाजार से महज 500 फूट की दूरी पर नदी के पुल के नीचे पाया गया.

प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के खवासपुर मालिकाना निवासी मो रोजादिन हासमी (60) का शव संदिग्ध परिस्थिति में खवासपुर बाजार से महज 500 फूट की दूरी पर नदी के पुल के नीचे पाया गया. सुबह टहलने वालों ने शव की पहचान करते हुए परिजनों समेत थाने को सूचना दिया. लोग शव को देखकर तरह तरह की बातें कर रहे थे. मृतक की पत्नी नूरजहां खातून, भाई हाजी हाशमी, शमीम हाशमी, भोजा हाशमी के रोने से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के अनुसार रोजादिन हासमी प्रतिदिन बगल के जानकीनगर बाजार जाता था और देर रात घर लौटता था. धटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे और एसआइ विकास कुमार द्वारा स्थल का जांच किया गया. मृतक के सिर पर चोट के निशान पाये गये. वहीं एक बड़ा पत्थर भी पाया गया. पुलिस ने शव के अंत्य परीक्षण के लिए सीवान भेज दिया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों का आवेदन मिलने के बाद ही कुछ कहां जा सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल पूर्व मृतक के बेटे मुन्ना हाशमी को भूमि विवाद में तलवार से काट कर हत्या कर दी गई थी. कुछ माह पूर्व रोजादिन का अपहरण हुआ था, जिसे पुलिस ने कपड़े से मुंह हाथ पांव बंधे हालत में बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel