प्रतिनिधि,सीवान.शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर के सामने सड़क के किनारे बुधवार को श्रद्धालुओं द्वारा महानवमी के अवसर पर हवन करने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर के प्रधान पुजारी को नोटिस जारी किया है नोटिस के मिलने पर शुक्रवार को मंदिर के प्रधान पुजारी विजय शंकर पांडे एवं पूजा समिति के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर उनके द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब देते हुए बताया गए कि वर्षों पहले से सड़क के किनारे मंदिर के सामने हवन आयोजित किया जाता रहा है.मंदिर के प्रधान पुजारी द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि हवन कार्यक्रम के लिए दूसरे जगह की व्यवस्था करें ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं हों. अब महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय का होगा अपना खुद का भवन प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी उपलब्धि वाला रहा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने महाराजगंज केन्द्रीय विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण की अनुमति दे दी है. इसको सरकार की हरी झंडी भी मिल गई है. गोरख सिंह महाविद्यालय के भवन में अस्थायी रूप से चल रहे केन्द्रीय विद्यालय का अब अपना भवन होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 3 अक्टूबर को महाराजगंज के मौजा बड़का टेघडा में 5 एकड़ में केन्द्रीय विद्यालय संगठन को बंदोबस्त करने की स्वीकृति प्रदान की है. विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

