मैरवा. मैरवा बाजार में भीषण जाम की समस्या को देखते हुए सीओ राहुल कुमार और चेयरमैन किसमती देवी की मांग पर शनिवार को बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोेक लगा दिया है. मैरवा बाजार में लगने वाले जाम को देखते हुए बाजार में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बड़े वाहनो, ट्रक, पिकअप, जेसीबी, हाइवा, टैक्टर तथा व्यवसायिक वाहनों पर पूर्णतः रोक लगा दिया गया है. प्रतिबंधित स्थल गुठनी मोड़ से मझौली चौक होते हुए रेलवे पुराना ढाला, मझौली चौक से मझौली रोड होते हुए भोपतपुरा मोड़, व प्राण गढ़ी से मझौली चौक निर्धारित है. इसका अनुपालन कराने के लिए सीओ और थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि मैरवा बाजार में वर्षों से भीषण जाम की समस्या से व्यवसायी से लेकर आम जनता काफी परेशान थे. जाम की समस्या को लेकर वहानों की लंबी कतार लग जाती थी. जिसको लेकर जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वही बाजार में नो इंट्री लगाने के लिए चेयरमैन किसमती देवी ने पूर्व में हुए दिशा की बैठक में मुद्दा को जोरदार तरीके से उठाया था. जिसको देखते हुए नगर पंचायत के इओ ने एसडीओ को भारी वाहनों के नो इंट्री का प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद शनिवार को सीओ राहुल कुमार और थाना प्रभारी संजीत कुमार को एसडीओ ने नो इंट्री लगाने का प्रस्ताव भेज दिया. उसके कुछ ही घंटों में एसडीओ ने नो इंट्री लगाने का पत्र जारी कर दिया. बाजार में नो इंट्री लगने से व्यवसायियों में खुशी की लहर है. वही लोगों ने सीओ राहुल कुमार, थाना प्रभारी संजीत कुमार, चेयरमैन किसमती देवी, ईओ नेहा रानी को धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

