13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीलगाय ने बाइक पर लगायी छलांग, युवक की मौत

नौतन थाना क्षेत्र के बांका मोड़ और मठिया मोड़ के बीच शुक्रवार की देर शाम हादसे में एक युवक की जान चली गई. जानकारी के अनुसार अंगोता पांडे टोला निवासी धीरन कुमार राम (38) अपने ससुराल जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक नीलगाय ने उनकी बाइक पर छलांग लगा दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि धीरन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये

प्रतिनिधि,सीवान.नौतन थाना क्षेत्र के बांका मोड़ और मठिया मोड़ के बीच शुक्रवार की देर शाम हादसे में एक युवक की जान चली गई. जानकारी के अनुसार अंगोता पांडे टोला निवासी धीरन कुमार राम (38) अपने ससुराल जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक नीलगाय ने उनकी बाइक पर छलांग लगा दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि धीरन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने धीरन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. परंतु पटना ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को पुनः सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक धीरन कुमार राम पेशे से राजमिस्त्री थे और उन्हीं की कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था. बताया जा रहा है कि उनकी अभी संतान नहीं थी, जिससे परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है. परिजन लगातार रो-रो कर बेहाल हैं.वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग एवं प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नीलगाय की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, नीलगाय के कारण पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel