10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से नीलगाय टकरायी, एक की मौत

शुक्रवार की देर रात एक तिलक समारोह से सीवान से पोखरा गांव लौटने के क्रम में बाइक सवार नीलगाय से टकरा गये. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज शुक्रवार की देर रात एक तिलक समारोह से सीवान से पोखरा गांव लौटने के क्रम में बाइक सवार नीलगाय से टकरा गये. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी कुसुब मियां के 50वर्षीय दामाद कमरुद्दीन मियां तथा तथा 22 वर्षीय तैयब बाइक से एक तिलक समारोह में शामिल होकर पोखरा गांव लौट रहे थे.तभी जीवी नगर थाना क्षेत्र के शहलौर गांव के समीप अचानक नीलगाय ने आकर टक्कर मार दी. जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर घायल व्यक्तियों पर पड़ा. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के कमरुद्दीन मियां तथा तैयव को गंभीर चोटों के चलते सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन कमरुद्दीन मियां की रास्ते में ही मौत हो गई.वही घायल तैयव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कमरुद्दीन मियां मूलरूप से गोपालगंज का रहने वाला था और महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में अपने ससुराल में रहता था.वहा पोखरा गांव में दुकान चलाता था. मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्री है.पत्नी की मौत तीन वर्ष पूर्व हो गया थी.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel