सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस की सीवान शाखा के शाखा मंत्री यमुना प्रसाद वर्मा और शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन से मुलाकात की. इस दौरान शिष्टमंडल ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा और त्वरित समाधान की मांग की. मांग पत्र में शिष्टमंडल ने बताया कि सीवान में रेल कर्मचारियों के लिए अभी तक कोई मनोरंजन कक्ष स्थापित नहीं किया गया है, जो कर्मचारियों की कार्यकुशलता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. यूनियन को पिछले आठ माह से मान्यता प्राप्त है, लेकिन इसके बावजूद सीवान में यूनियन कार्यालय उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके विपरीत, गैर-मान्यता प्राप्त यूनियनों को कार्यालय की सुविधा दी गयी है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष की भावना व्याप्त है. रेल कर्मचारियों के लिए आवंटित रेल आवासों की स्थिति अत्यंत जर्जर है. शिष्टमंडल ने इन आवासों के तत्काल जीर्णोद्धार की मांग की, ताकि कर्मचारियों को बेहतर रहन-सहन की सुविधा मिल सके. शिष्टमंडल ने डीआरएम आशीष जैन से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया. यमुना प्रसाद वर्मा ने कहा कि रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान रेल प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. हमारी मांगें कर्मचारी हित में हैं और इन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए. वहीं, दीपक कुमार यादव ने जोर देकर कहा कि यूनियन कार्यालय और मनोरंजन कक्ष जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित कर रहा है. डीआरएम आशीष जैन ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा और उचित कदम उठाये जायेंगे. इस मुलाकात में यूनियन के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

