प्रतिनिधि,महाराजगंज. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत दौरा से भारत -रूस का संबंध और मजबूत हुआ है. उक्त बातें स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शनिवार को विधायक हेमनारायण साह के आवास पर पत्रकारों से कही.उन्होंने कहा कि पुतिन मोदी के साथ होने से अमेरीका, चीन, पाकिस्तान घबराया गया है. सांसद ने कहा बिहार में एनडीए की सरकार बिहार में रोजगार को आगे बढायेगी. हर क्षेत्र में कार्य होगा. सांसद ने कहा एनडीए का जो मेनिफेस्टो है वह हर हाल में पुरा होगा.सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के सर्वमान्य नेता है. इसका जीता जगता उदाहरण है दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में जी 20 का शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बिना संपन्न होना है. विधायक हेमनारायण साह ने सांसद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.मौके पर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय, डॉ. गौरव प्रसाद, सुमित प्रसाद, दिलीप सिंह, अधिवक्ता पीपी रंजन द्विवेदी, मुखिया आलोक सिंह, पप्पू सिंह, हरिशंकर आशीष, रवींद्र कुमार कुशवाहा, सुमन कुमार सेनानी, प्रेमप्रकाश गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, ई. अशोक गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, विद्याभूषण मिश्रा, जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, चंदन दुबे, सतेंद्र यादव, सोहन चौधरी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

