23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीत के लिए एनडीए ने बनायी रणनीति

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सीवान विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कोर कमेटी की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता भाजपा केजिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया.

प्रतिनिधि,सीवान.भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सीवान विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कोर कमेटी की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता भाजपा केजिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया. जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया हमारी पार्टी जिला, मंडल,पंचायत, के बाद बूथ स्तर तक कमेटी सत्यापन किया जा रहा है.आने वाले 2025 के चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो सके.जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा हमारी पार्टी सभी पंचायत स्तर तक संगठन का ढांचा क्रियाशील है. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा हमारी पार्टी सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने की कार्यक्रम संचालित कर रही है. रालोमों के अध्यक्ष अब्दुल रिजवान अंसारी ने कहा हमारी पार्टी के कार्यकर्ता 2025 के चुनाव में पूरी तन्मय्यता के साथ चुनाव में सक्रिय भूमिका निभायेंगे.इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान,पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव,जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय,रालोमो महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष.स्मृति कुमुद,राजेश श्रीवास्तव,जिला महामंत्री अनुराधा गुप्ता, मुकेश कुमार बंटी, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, किरण गुप्ता,जिला मंत्री आभा देवी कुशवाहा, नगर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष रामाधार तिवारी, मंडल महामंत्री हिरालाल राम,वरिष्ठ नेता बीर बहादुर सिंह, जद यू जिला प्रवक्ता सुनील कुमार,नगर अध्यक्ष अमित कुशवाहा, अतुल कुमार सिंह,इकराम ख़ान,अरस्तू कुशवाहा,अनिल शर्मा, लोजपा रामविलास अखिलेश श्रीवास्तव,अजीत कुमार,दयानंद पाण्डेय,उमेश मांझी,राजीव रंजन,उमेश सिंह,भूपनाथ सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel