10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौशल विकास व लीडरशिप का पाठ पढ़ रहे एनसीसी कैडेट्स

वीएम उवि सह इंटर कॉलेज सीवान में 500 एनसीसी कैडेट्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण

सीवान. वीएम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सीवान में सात बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के तत्वाधान में सीएटीसी कैंप का प्रशिक्षण कर्नल एसएन पाण्डेय के निर्देश में चल रहा है. प्रशिक्षण में सारण प्रमंडल के लगभग 500 छात्र व छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. शिविर में कैडेट को शारीरिक दक्षता एवं बौद्धिक विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, वाटर सर्फिंग, कौशल विकास लीडरशिप, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भाव, नागरिक कर्तव्य बोध, देशभक्ति आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में सैनिक स्कूल गोपालगंज, गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ, राजेंद्र उच्च विद्यालय हथुआ, साहू जैन उच्च विद्यालय मीरगंज, वीएम उच्च विद्यालय सीवान, डीएवी उच्च विद्यालय सीवान, इस्लामिया महाविद्यालय सीवान, राजेंद्र कॉलेज छपरा, जगदम कॉलेज छपरा, राम जयपाल कॉलेज छपरा, जिला स्कूल छपरा सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के एनसीसी के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सोमवार को भी उक्त विषयों कर कैडेट्स को प्रशिक्षक देने का काम सूबेदार मेजर युवराज गुरुर, सूबेदार नरहरि, नायक सूबेदार पवन कुमार, सत्येंद्र झा, सुधीर कुमार, वीएचएम रजनीकांत सिंह, हवलदार सरोज कुमार, राम ज्योति सिंह, सोमनाथ कुमार, नसीर अहमद, गौतम कुमार, कमल कुमार, अरशद अली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. एनसीसी शिक्षकों में सैनिक स्कूल गोपालगंज से के संतोष राय, इस्लामिया कॉलेज सीवान के नाजिम अली, उच्च विद्यालय रायपुर के राकेश कुमार सिंह, वीएम उच्च विद्यालय सीवान के धर्मेंद्र कुमार एवं राघव जी राय आदि उपस्थित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel