27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौतन थानाध्यक्ष व एएलटीएफ प्रभारी निलंबित

तस्करों को अपने थाना क्षेत्र से सुरक्षित रूप से शराब ले जाने में मदद करने से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद नौतन थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान और एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार को एसपी अमितेश कुमार ने निलंबित कर दिया है. वहीं, दोनों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

प्रतिनिधि, सीवान तस्करों को अपने थाना क्षेत्र से सुरक्षित रूप से शराब ले जाने में मदद करने से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद नौतन थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान और एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार को एसपी अमितेश कुमार ने निलंबित कर दिया है. वहीं, दोनों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि एक जून को एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो लोग नौतन थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान व एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार को दस-दस हजार रुपये देने तथा शराब के वाहन को नौतन थाना क्षेत्र पार कराने की बात कर रहे थे. बातचीत में चालक कह रहा है कि आगे हम रहेंगे तथा गाड़ी में थानाध्यक्ष और एलटीएफ प्रभारी रहेंगे. उनके साथ पूरा क्षेत्र पार करा देंगे. वहीं, आबकारी विभाग के परेशान करने की आशंका पर उन्हें रोक लेने की बात कह रहा था. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ-2 गौरी कुमारी और मैरवा अंचल निरीक्षक मुकेश झा ने मामले की जांच की तो मामला सत्य पाया गया. इसमें थाना के पदाधिकारी ने बताया कि वायरल ऑडियो में एक तरफ से थाना के निजी चालक प्रमोद कुमार और दूसरी तरफ से खलवा निवासी चीकू सिंह उर्फ चीकू राय उर्फ आर्यन की आवाज है. थाने की स्टेशन डायरी में दर्ज है कि 31 मई की शाम छह बजे थानाध्यक्ष और एएलटीएफ सशस्त्र बल के साथ थाना वाहन से विशेष छापामारी के लिए गये थे और रात साढ़े नौ बजे वापस आये. जांच रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध और थाना के निजी चालक प्रमोद कुमार राम को दोषी बताया गया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में अंचल निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. वहीं, निर्देश दिया गया है कि थाना में किसी भी स्तर पर निजी व्यक्ति को किसी भी कार्य के लिए नहीं रखना है. ऐसे करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि बिहार उत्पाद एवं निषेध अधिनियम के तहत कर्तव्य में विफल रहने पर दोनों अधिकारियों को निलंबित किया कर एफआइआर दर्ज की गयी है. मुकदमे के अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel