21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौतन बाजार की सड़कें हुईं अतिक्रमण से मुक्त

बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने नौतन बाजार में बुलडोजर चलाकर मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. बाजार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचलाधिकारी शशि कुमारी के नेतृत्व और थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार सहित पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया.

नौतन. बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने नौतन बाजार में बुलडोजर चलाकर मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. बाजार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचलाधिकारी शशि कुमारी के नेतृत्व और थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार सहित पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया. सड़क के दोनों ओर दुकानदारों व स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए सीढ़ी, चबूतरा, शेड तथा अन्य अस्थाई निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. कई जगहों पर तो दुकानों के आगे बने बड़े-बड़े चबूतरे जमींदोज कर दिए गए. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए कार्रवाई के दौरान बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रहे. सीओ ने बताया कि नौतन बाजार की मुख्य सड़क काफी संकरी हो चुकी थी. अतिक्रमण के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा था और जाम की स्थिति रोज बन रही थी. उन्होंने चेतावनी दी कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है. जल्द ही पूरे क्षेत्र की फिर से पैमाइश कराई जाएगी और जो भी सरकारी जमीन पर स्थायी या अस्थाई अतिक्रमण होगा, उसे पूरी तरह हटा दिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि दशकों से सड़क किनारे यह अतिक्रमण बना हुआ था. कुछ दुकानदारों ने तो सड़क का बड़ा हिस्सा घेरकर अपना सामान रखने के लिए स्थायी ढांचा बना रखा था. कार्रवाई के बाद सड़क काफी चौड़ी दिखने लगी और वाहन आसानी से गुजरने लगे. प्रशासन का कहना है कि पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी. अब आगे की कार्रवाई में स्थायी अतिक्रमण को भी नहीं बख्शा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel